Advertisement

Responsive Advertisement

मोर पंख के चमत्कारी उपाय जो खोल देगा आपकी किस्मत

ज्योतिशास्त्रानुसार मोर पंख को नव ग्रहो का प्रतिनिधि माना जाता है, मोर पंख के ये जादुई उपाय किसी भी शुभ मुहूर्त पर करने से सभी प्रकार की समस्याओं से तुरंत छुटकारा मिल जाता हैं|


  1. अपार धन सम्पति पाने के लिए श्री राधा कृष्णा के मंदिर में उनके मुकुट में मोर पंख की स्थापना करवाए, प्रतिदिन उस प्रतिमा की पूजा करे और ४०वें दिन मोर पंख को अपने घर लाकर अपने तिजोरी या लॉकर में रख दें| उसी दिन से धन सम्पति में वृद्धि होनी शुरू हो जाएगी और लम्बे समय से जो भी काम अटके हैं पुरे होने लगेगें|
  2. बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए एक चाँदी की ताबीज में एक मोर पंख भर दें, उसे बच्चे के सिरहाने रख दें या गले में पहना दें, इससे बच्चे को बुरी नजर नहीं लगेगी और डर भी नहीं लगेगा|
  3. शत्रुओं से मुक्ति पाने के लिए किसी भी मंगलवार या शनिवार को एक मोर पंख पर हनुमान जी के मस्तक का सिंदूर से अपने शत्रु का नाम लिख कर रात भर घर के मंदिर में रख दें सुबह उठकर बिना नहाये व बिना किसी से बात करे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें ऐसा करने से बड़ा से बड़ा शत्रु आपका मित्र बन जायेगा|
  4. जिन लोगो की कुंडली में राहु खराब होता हैं, उन्हें मोर पंख हमेशा अपने साथ रखना चाहिए|