Advertisement

Responsive Advertisement

पर्स में रखी ये चीजें पैसों को पानी की तरह बहा ले जाती है

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे पर्स में रखी कुछ चीजों के बारे में जिसकी वजह से पैसा पानी की तरह बह जाता है, यानि धन पर्स में बिलकुल टिकता नहीं है| दोस्तों रुपये एवं नोटों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रखने के लिए हम लोग पर्स का इस्तेमाल करते है|  हर व्यक्ति यही इच्छा करता है कि उसका पर्स हमेशा रुपयों से भरा रहे| आपके पर्स में रूपये ठहरे इसके लिए आपको पर्स से जुडी कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए| 



वैसे तो पर्स में रूपये तभी ठहरते है जब धन की देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर होती है| पर कभी कभी रूपये तो खूब आते है किन्तु पर्स में ठहरते नहीं है| इसका कारण पर्स में रखी हुई कुछ चीजें हो सकती है जिससे हम अनजान होते है|




  1. दोस्तों आपका पर्स फटा हुआ बिलकुल भी नहीं होना चाहिए, फटा हुआ पर्स आर्थिक नुकसान का कारण माना जाता है| इसलिए फ़टे पर्स को तुरंत बदल देना चाहिए|
  2. पर्स का सम्बन्ध धन से है न की कागजातों से इसलिए अपने पर्स में सिर्फ धन रखे| पर बहुत लोग अपने पर्स में पुरानी रसीद, बिल इत्यादि रखे रहते है| इससे पर्स में धन का ठहराव कम हो जाता है|
  3. पर्स में खाने पीने की चीज भी नहीं रखनी चाहिए, कुछ लोग अपने पर्स में चॉक्लेट, टॉफी, पान-मसाला आदि रख लेते है इससे माता लक्ष्मी रूठ जाती है|
  4. पर्स में लोहे की वस्तुए चाकू, ब्लेड या चाबी आदि भी नहीं रखना चाहिए, इससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है| पर पर्स में तांबे और चांदी की वस्तुए रख सकते है|
  5. पर्स में दवाइया कैप्सूल, टेबलेट आदि भी नहीं रखना चाहिए| इससे पर्स में धन नहीं टिकता है|
  6. इसके अलावा पर्स में मृत लोगो की तस्वीर भी नहीं रखनी चाहिए| यह वास्तु शास्त्र के अनुसार बहुत बड़ा दोष माना जाता है|
दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट में लिखे और इसे लाइक और शेयर अवश्य करें और इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमे फॉलो करें धन्यवाद|