Bigg Boss Season 12 starting date in Hindi
बिग बॉस ' वास्तविकता पर आधारित भारतीय टेलीविजन धारावाहिक है। सीजन 11 के बाद अब सीजन 12 अक्टूबर माह में शुरू होने जा रहा है, सुना तो यहाँ तक जा रहा है कि अक्टूबर 2018 में ' बिग बॉस ' पार्टनर्स के साथ शुरू होगा,अतः यह माना जा रहा है कि ' बिग बॉस-12 ' काफी दिलचस्प होगा |14 अक्टूबर 2018 को बिग बॉस का प्रीमियर है और सारे पार्टिसिपेंट्स इसी दिन सलमान खान द्वारा परिचय कराये जाने के बाद ' बिग बॉस ' हाउस में एंट्री लेंगें| ' बिग बॉस-12 ' कलर्स टीवी पर रोज़ रात्रि 10:30 से 11:30 तक प्रसारित होगा तथा प्रीमियर 14 अक्टूबर 2018 रात्रि 09:00 से 11:00 तक प्रसारित होगा|हफ्ते के पहले दिन सभी प्रतिभागी को उनमें से ही किसी एक को घर से बाहर करने के लिये नामांकित किया जाता हैं। सबसे ज्यादा नामित सदस्य को घर से बाहर करने के लिये नामांकित किया जाता है, जोकि 2,3 या 4 हो सकते हैं। पूरे हफ्तें जनता, नामंकित मे से अपने पसंदीदा सदस्य को बचाने के लिये वोट करती हैं। सबसे कम वोट पाने वाले को घर से निष्कासित कर दिया जाता है,और यह सिलसिला चलता रहता है, अन्तिम बचने वाला विजेता होता है। इसके अलावा हफ्ते के बीच में घर का कप्तान बनने और लक्जरी बज़ट के लिये कई टास्क होते रहते है।इसके सारे नियम बिग बॉस के द्वारा कभी भी तय किया जा सकता है और कभी भी कोई भी नियम को हटाया या बदला जा सकता है। इसके मुख्य नियमानुसार एक घर में सभी प्रतिभागी को रखा जाता है, वे एक दूसरे को बाहर निकालने के लिए अपना मत दे सकते है या किसी को बचाने के लिए। इसके अलावा कभी भी बिग बॉस द्वारा किसी भी सदस्य को बाहर करने के लिए स्वयं बिग बॉस निर्वाचित करता है। अर्थात कभी भी कोई भी नियम बिग बॉस के द्वारा बनाए, हटाये या बदले जा सकते है।
पिछले गत वर्षों में ' बिग बॉस ' द्वारा घोषित विजेताओं सूची उनके नाम और पुरस्कार राशि के साथ :
Bigg Boss Season 12 starting date in Hindi
' बिग बॉस ' मुख्य टीवी प्रसारण कलर्स टीवी पर प्रसारित होता हैं, पहला सत्र सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया था। हर दिन के एपिसोड में पिछले दिन की मुख्य घटनाएं दिखाई जाती हैं। प्रत्येक शनिवार को निष्कासित प्रतियोगी के साथ एक साक्षात्कार पर केंद्रित कार्यक्रम प्रायोजित होता है। हलांकि इसमें प्रत्येक संस्करण में बदलाव होता रहता हैं।


