Romantic Shayari In Hindi - प्यार की अजब-गजब शायरी, जो आपका दिल छू लेगी | Gharelu Khazana
here best Romantic Shayari in Hindi expressing love sentiments of a lover's heart, Share these Romantic Love Shayari as a SMS and whatsapp and facebook status and tell your feelings to your lover, girlfriend, boyfriend, husband, wife and partner.
Romantic Shayari In Hindi
हम वो नही जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे ,
हम वो नही जो तुझसे नाता तोड़ देंगे ,
हम वो है जो तुम्हारी साँसे रुके तो ,
अपनी साँसे छोड़ देंगे|
Romantic Shayari In Hindi
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है,
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है।
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादें आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है|
मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो,
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनून भी तुम ही हो,
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो |
कुछ लोग ज़िन्दगी होते हैं,
कुछ लोग ज़िन्दगी में होते हैं
कुछ लोगों से ज़िन्दगी होती है
पर कुछ “लोग होते हैं” तो “जिंदगी” होती है|
पढ़े : Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend - प्यार भरी शायरी जो आपका दिल छुलेगी
We have a great collection of Romantic Shayari for girlfriend, romantic shayari for boyfriend, best love shayari, romantic SMS in Hindi, Romantic Whatsapp Status, Dard Bhari Shayari, New Romantic Shayari For Wife, Lovely romantic shayari for husband, latest romantic shayari in hindi. If these shayari touch your heart, leave comment in comment box.