Maa Shayari in Hindi For Mothers Day Special| Heart Touching Maa SMS| माँ शायरी
दोस्तों, माँ की ममता को शब्दों में लिखा नहीं जा सकता| जब बच्चा पैदा होता हैं, तब बच्चे के मुँह से पहला शब्द माँ ही निकलता हैं| माँ हमारे लिए किसी देवी से कम नहीं हैं| माँ त्याग की देवी होती हैं, अपने बच्चों की खुशियों के लिए वो हमेशा ही त्याग करती रहती हैं| इसी माँ को सम्मान देने के लिए आज मैं कुछ शायरी में दिल की बात लिख रहा ही| खास मदर्स डे के मौके पर भेजें अपनी माँ को दिल छू लेने वाली ये शायरी, आपकी माँ खुश हो जाएगी|
Maa Shayari in Hindi For Mother's Day Special| Heart Touching Maa SMS
हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर “माँ “अकेली ही काफी है,
बच्चों की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए|
ज़िंदगी की पहली Teacher माँ,
ज़िंदगी की पहली Friend माँ,
ज़िंदगी भी माँ क्योँकि,
ज़िंदगी देने वाली भी माँ
ना जाने क्या था "माँ" की उस "फूँक" में,
हर "चोट" ठीक हो जाया करती थी,
"माँ" की हल्की सी एक "चपत" ज़मीन को,
सारा "दर्द" ही "गायब" कर दिया करती थी|
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है माँ को,
उसके चेहरे पर न थकावट देखी,
ना ममता में मिलावट देखी|
दोस्तों माँ शायरी कैसी लगी अपनी माँ को प्यार और सम्मान दो , मदर्स डे के अवसर पर उनके लिए खुश अच्छा गिफ्ट अवश्य दे| धन्यवाद