Advertisement

Responsive Advertisement

पपीता खाने के नुकसान जानकर हो जायेगे हैरान - Papita Khane Ke Nuksaan

पपीता खाने के नुकसान

दोस्तों पपीता एक बहुत ही पसंद किया जाने वाला फल है इसे व्यक्ति अपने स्वास्थ सम्बंधित एवं त्वचा में निखार लाने के लिए इस्तेमाल करता है, यह फल खाने में बहुत ही स्वादिस्ट होता है| इस फल में विटामिन ए और विटामिन सी के साथ साथ मैगनीशियम,पोटेशियम,प्रोटीन,कैरोटीन और फाइबर की मात्रा भी पायी जाती है|पपीता प्रकति की तरफ से मनुष्य को एक वरदान है, जहाँ पपीता खाने के कई फायदे है वही पपीते को अधिक मात्रा में सेवन करने से कई नुकसान भी है, जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही नुकसान दायक है| आज हम इसी बारे में बात करेंगे :-
पपीता खाने के नुकसान
Papita Khane Ke Nuksaan
  • पपीते में लेटेक्स की मात्रा पाई जाती है जिससे गर्भाशय संकुचित हो सकता है, जिससे कि गर्भपात,समय से पहले प्रसव दर्द,यहां तक कि बच्चा मरा हुआ भी पैदा हो सकता है अत: जो महिलाये गर्भवती हो उन्हें पपीते का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए|
  • स्तनपान करा रही महिला को भी पपीते का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए|
  • पपीते में पपेन भी मौजूद होता है,जिससे कि जो व्यक्ति पपीते का अत्यधिक सेवन करते है उनके नाक में कंजक्शन, घरघराहट,दमा आदि जैसे सांस से जुडी हुई बीमारीओं का सामना करना पड़ सकता है|
  • पपीते का अत्यधिक सेवन करना गुर्दे में पथरी का कारण बन सकता है|
  • पपीते का सेवन एक साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी उपयुक्त नहीं है|
  • जिन लोगों का रक्त गाड़ा होता है और रक्त पतला करने की दवाइयों का सेवन कर रहे है उन्हें भी पपीते के सेवन से दूर ही रहना चाहिए|
  • जो व्यक्ति दस्त से पीड़ित हो उन्हें भी पपीते का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए|
  • समान्यता पपीता कब्ज की समस्या को दूर करता है लेकिन पपीते का अत्यधिक इस्तेमाल ठीक इसके विपरीत भी असर डालता है|
  • पपीते का अधिक सेवन करने से गैस्ट्रोइंटेस्टाइन सिस्टम में समस्या कर सकता है, जैसे कि ब्लोटिंग,पेट दर्द,उबकन आदि परेशानियों को झेलना पड़ सकता है|
  • पपीते को ज्यादा मात्रा में खाने से त्वचा में मलिनीकरण(discoloration) की समस्या हो सकती है, जिसे डॉक्टरी भाषा में कैरोटीनमिया कहा जाता है, यह ऐसी दशा है जिसमें आपकी आखों, तलवों तथा हथेलियों का रंग पीला पड़ जाता है जैसे कि आप पीलिया से ग्रस्त हो| 
आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखे और इसे लाइक & शेयर अवश्य करे, इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमें फॉलो करे धन्यवाद|